CG News: सीएसआर और डीएमएफ से गौठानों के जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण की मांग, गौ क्रांति मंच ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

CG Express

CG News: गौठानों के जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण की मांग को लेकर भारतीय गौ क्रांति मंच ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। गौ क्रांति मंच ने मांग की है कि गौठानों के जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण के लिए सीएसआर/डीएमएफ फंड एवं अन्य माध्यमों से आर्थिक सहयोग प्रदान की जाए। इसके साथ ही जिला पशु चिकित्सालय में घायल गौमाताओं के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था बनाया जाए।

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में स्थित कई गौठान जीर्ण अवस्था में हैं या फिर नष्ट हो चुके हैं। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रही गौमाता व गौवंश खेतों में घुस जाते हैं, जिससे किसानों की फसल को नुकसान के साथ-साथ दुर्घटनाएं और गोतस्करी जैसी अमानवीय घटनाएँ भी सामने आती हैं।

CG News पदाधिकारियों ने इन समस्याओं की रोकथाम के लिए सुझाव देते हुए कहा कि गौठानों का सुदृढ़ पुनर्निर्माण एवं जीर्णोद्धार अति आवश्यक है, ताकि गौवंशों को सुरक्षित स्थान उपलब्ध हो सके। यह कार्य CSR, जिला खनिज न्यास निधि (DMF) अधवा अन्य योजनाओं के माध्यम से संभव है। गौठानों को सामाजिक संगठनों, गौसेवकों, यादव समुदाय, एवं महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा जाए ताकि वे इस पुनर्निर्मित गौठान का संचालन एवं गौसेवा सुनिश्चित कर सकें। इससे क्षेत्र में फसल सुरक्षा भी होगी और जनहानि की घटनाएँ भी रुकेंगी।

यह भी पढ़ें :- Surajpur Gangrape Case : 8वीं की छात्रा से गैंगरेप, 3 दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार

Share This Article