Religious Conversion in Raipur-1: रायपुर की कॉलोनी में अवैध भवन में प्रार्थना सभा, धर्मांतरण का आरोप, बजरंग दल ने दी कड़ी चेतावनी

CG Express
Religious Conversion in Raipur

Religious Conversion in Raipur: राजधानी रायपुर की WRS कॉलोनी में अवैध रूप से बने प्रर्थाना सभा भवन को हटाने की मांग को लेकर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि सरकारी रेलवे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके ये प्रार्थना सभा भवन बनाया गया है और इसमें चंगाई सभा आयोजित कर लोगों को लालच देकर धर्मातरण कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :- Wife Lover Killed The Husband: पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, प्रेमी से कराई पति की हत्या

भवन को तोड़ने की मांग की (Religious Conversion in Raipur)

Religious Conversion in Raipur: मौके पर पहुंचे बजरंग दल और विहिप के कार्यक्रर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए भवन को तोड़ने की मांग की। इस मौके पर पुलिस और आरपीएफ का अतिरिक्त बल मौके पर तैनात रहा।

Religious Conversion in Raipur: फिलहाल रेलवे प्रशासन से मिले 15 दिनो के समय के बाद कार्यकर्ताओ ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया, लेकिन चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन में रेलवे प्रशासन इस भवन को नहीं तोड़ता है तो 16वें दिन बिना किसी को बताए बजरंग दल के कार्यकर्ता खुद उस भवन को तोड़ेंगे।

Read More : Demand for Bharat Ratna: अब इस कलाकार को भारत रत्न देने की उठी मांग, बीजेपी सांसदों ने लिखा केंद्र सरकार को पत्र

Share This Article