PWD SDO son suicide: दुर्ग/भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई शहर में एक 26 वर्षीय एग्रीकल्चर छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक इंद्रप्रीत सिंह सैनी का शव कातुलबोर्ड के साईं नगर स्थित घर में फंदे से लटकता मिला। यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है।
इंद्रप्रीत भिलाई में रहकर कृषि विषय में उच्च शिक्षा ले रहा था। उनके पिता जनरल सिंह सैनी, जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) में एसडीओ पद पर पदस्थ हैं, जबकि मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। घटना के वक्त इंद्रप्रीत घर पर अकेला था।
मां की हालत गंभीर (PWD SDO son suicide)
मृतक के परिजनों के अनुसार इंद्रप्रीत दो भाइयों में बड़ा और स्वभाव से बेहद शांत था। उन्हें किसी पारिवारिक या मानसिक तनाव की जानकारी नहीं थी। बेटे की मौत (PWD SDO son suicide) की खबर सुनकर माता-पिता स्तब्ध रह गए। मां की हालत बेहद खराब बताई जा रही है।
पुलिस कर रही कारणों की जांच
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने जानकारी दी कि सुपेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस इंद्रप्रीत के मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या (PWD SDO son suicide) के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके।
फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें :- Raigarh Honda showroom theft: जूटमिल के होंडा शोरूम चोरी का खुलासा, 3.52 लाख रुपये व बाइक के साथ कर्मचारी गिरफ्तार