Chhattisgarh minister in paddy field: रायपुर। राजनीति में पब्लिसिटी की होड़ किस हद तक जा सकती है, इसकी बानगी एक बार फिर सोशल मीडिया पर देखने को मिली। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वो खेतों में धान की रोपाई करती नजर आ रही हैं, लेकिन ज़रा रुकिए… वो सीधे खेत में नहीं, बल्कि कुर्सी पर बैठकर रोपाई कर रही हैं!
जी हां, कुर्सी पर विराजमान मंत्रीजी खेत में धान रोप रही हैं और उनके आसपास लोग फसल उगाने में लगे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें आते ही लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
कमेंट्स में उड़ रहा मज़ाक (Chhattisgarh minister in paddy field)
यूज़र्स ने एक से बढ़कर एक चुटीले कमेंट्स किए हैं। एक यूज़र ने लिखा, “ऐसी रोपाई तो आज तक नहीं देखी… किसान होते तो फसल से पहले कुर्सी ही उखाड़ देते!”
वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, “कुर्सी नेताओं के शरीर का हिस्सा बन गई है, खेत हो या ऑफिस, साथ नहीं छोड़ती।”
कुछ लोगों ने इसे सिर्फ ड्रामा करार दिया, तो कुछ ने इसे फोटोशूट का हाई-प्रोफाइल सीन बता दिया।
Push–Pull वाला वीडियो हो चुका है वायरल
यह पहली बार नहीं है जब मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सोशल मीडिया पर वायरल (Chhattisgarh minister in paddy field) हुई हैं। इससे पहले एक वीडियो में उन्हें कार्यालय के दरवाज़े पर Push और Pull के बीच संघर्ष करते देखा गया था। तब भी यूज़र्स ने उनकी “जनता की हितैशी” छवि को बनावटी बताया था।
जनता बोली – मेहनत की एक्टिंग छोड़िए, असली काम करिए
लोगों का कहना है कि खेतों में मेहनत का दिखावा करने से बेहतर है कि मंत्री (Chhattisgarh minister in paddy field) असल किसानों की समस्याएं हल करें। फोटोशूट से केवल लाइक और कमेंट्स मिलते हैं, लेकिन फसल नहीं उगती।
यह भी पढ़ें:- Raipur double murder: झोलाछाप डॉक्टर ने तानों से परेशान होकर की दंपती की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा


