Urfi Javed viral reel: मनोरंजन डेस्क | फैशन एक्सपेरिमेंट्स की क्वीन कही जाने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस बार उन्होंने (Urfi Javed viral reel) ऐसी ड्रेस पहनी है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। उर्फी ने एक रील शेयर की है, जिसमें वह पारदर्शी प्लास्टिक मैनेक्विन बॉडी से बनी ड्रेस पहनकर वॉक करती नजर आ रही हैं।
लुक और बोल्ड बन गया (Urfi Javed viral reel)
इस यूनिक लुक में उर्फी ने स्किन-टोन अंडरगारमेंट्स के ऊपर कटे-फटे मैनेक्विन के ऊपरी हिस्से को पहन रखा है। यह मैनेक्विन ड्रेस उनके कंधे और सीने को कवर करते हुए कुछ हिस्सों में खुला भी नजर आता है, जिससे उनका लुक और बोल्ड बन गया है।
रील में उर्फी (Urfi Javed viral reel) ने लिखा — “I made this top out of a mannequin, because why not?”
उनका यह स्टेटमेंट और अंदाज़ फैंस के बीच ट्रेंड बन गया है। इंस्टाग्राम पर रील को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं और कॉमेंट बॉक्स में उनकी तारीफ और आलोचना दोनों हो रही हैं।
जहां (Urfi Javed viral reel) कुछ यूजर्स ने इसे ‘फैशन का क्रांतिकारी रूप’ कहा, वहीं कुछ ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- “अब क्या फर्नीचर से भी कपड़े बनेंगे?”
फैशन की सीमाओं को चुनौती देने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह ट्रेंड फॉलो नहीं करतीं, बल्कि खुद ट्रेंड (Urfi Javed viral reel) बनाती हैं।
यह भी पढ़ें :- India drug smuggling news: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डीआरआई ने 40 करोड़ की कोकीन जब्त की, एक यात्री गिरफ्तार