Domestic violence: पति और ससुरालवालों की दरिंदगी, महिला को 7 दिन तक बनाया बंधक, गर्म चिमटे से दागा, खौलते पानी में चेहरा डुबोया

Umesh Sahu

Domestic violence: बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। एक विवाहित महिला को उसके ही पति, सास और ससुर ने क्रूरता (Domestic violence) की हदें पार करते हुए 7 दिनों तक घर में बंधक बनाकर टॉर्चर किया। महिला के हाथ-पांव बांधे गए, गर्म चिमटे से चेहरा और हाथ जलाया गया और खौलते पानी में उसका चेहरा डुबोया गया। यह सब इसलिए किया गया क्योंकि महिला का पति किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर में था और उसे रास्ते से हटाना चाहता था।

पीड़िता की बेटी ने किसी तरह रस्सियां खोलकर मां की जान बचाई। महिला थाने पहुंची और अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें :- Bastar Naxal news: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 48 लाख के 6 इनामी नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों का अबूझमाड़ ऑपरेशन सफल


क्या है पूरा मामला? (Domestic violence)

पीड़िता रितु तिवारी, बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदापुर की रहने वाली है। उसकी शादी 2016 में आकाश तिवारी से हुई थी, जो वाड्रफनगर में कोचिंग सेंटर चलाता है और कॉलेज में टीचर है।

रितु ने पुलिस को बताया कि उसका पति श्रद्धा मिश्रा नाम की महिला के साथ अंबिकापुर में पति-पत्नी की तरह रह रहा है। विरोध करने पर उसके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से अत्याचार किया गया।

3 जुलाई की रात को हुई बर्बरता की शुरुआत

3 जुलाई की रात आकाश, सास ताराबती और ससुर हरिशंकर ने रितु को कमरे में बंद कर दिया। मोबाइल छीन लिया गया। फिर उसके हाथ-पांव बांधकर गर्म चिमटे से दागा (Domestic violence) गया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर खौलते पानी में चेहरा डुबोया गया।


बेटी ने खोली रस्सियां, पिता ने दर्ज कराई FIR

रितु ने किसी तरह अपनी छोटी बेटी को इशारों में समझाकर रस्सियां खुलवाई। 12 जुलाई तक वह दर्द सहती रही। इस बीच पिता आलोपी पांडेय को किसी जानकार से जानकारी मिली, तो वे शारदापुर पहुंचे और बेटी की हालत देखकर स्तब्ध रह गए।

18 जुलाई को रघुनाथ नगर ले जाकर थाना त्रिकुंडा में FIR दर्ज कराई।


तीनों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा

थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र ने बताया कि पीड़िता की शिकायत (Domestic violence) पर पति आकाश, सास और ससुर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया। अदालत में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। पीड़िता का इलाज जारी है।


पहले भी दर्ज हो चुकी थी दहेज प्रताड़ना की शिकायत

पुलिस के अनुसार रितु पहले भी रघुनाथनगर थाने में दहेज प्रताड़ना (Domestic violence) को लेकर शिकायत दर्ज करा चुकी है। पति और ससुराल वाले कम दहेज लाने का ताना देते थे और लगातार प्रताड़ित करते थे। अब यह मामला जानलेवा हमले में बदल चुका है।

यह भी पढ़ें :- Bastar Naxal news: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 48 लाख के 6 इनामी नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों का अबूझमाड़ ऑपरेशन सफल

Share This Article