Manik Ali Divorce Celebration : दूध से स्नान कर पत्नी से तलाक के बाद पति ने मनाया जश्न, देखें Video

पत्नी से तलाक के बाद ‘आजाद’ हुए माणिक अली ने 40 लीटर दूध से नहाकर खुशी का इजहार किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

CG Express
Highlights
  • माणिक अली ने पत्नी से तलाक के बाद 40 लीटर दूध से किया स्नान
  • पत्नी दो बार भाग चुकी थी, बेटी की खातिर लौटाया था वापस
  • कोर्ट से तलाक मिलते ही अनोखे अंदाज में ‘फ्रीडम’ मनाया

नलबाड़ी, 15 जुलाई। Manik Ali Divorce Celebration : असम के नलबाड़ी जिले में एक व्यक्ति ने अपनी ‘आजादी’ का जश्न मनाने के लिए दूध से स्नान किया। उसने इस अनोखे जश्न का वीडियो रिकार्ड कर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया है। माणिक अली अपनी पत्नी के साथ तलाक का जश्न मना रहे थे, जो विवाहेतर संबंधों के चलते भाग गई थी। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में माणिक अली को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मैं आज से आजाद हूं’।

इसे भी पढ़ें : Muslim Man Beaten For Rape : युवती को ब्लैकमेल कर रहे मुस्लिम युवक की सड़क पर पिटाई

बोरोलिया पारा निवासी माणिक अली ने दावा किया कि उसकी पत्नी दो बार भाग गई थी। उसने अपनी नाबालिग बेटी की खातिर उसे दोनों बार वापस आने के लिए मना लिया (Manik Ali Divorce Celebration)था। लेकिन वह साथ नहीं रहना चाहती थी। आखिरकार इस जोड़े ने तलाक के लिए कानूनी रास्ता अपनाया,

इसे भी पढ़ें : Social Media Abuse Case : गाली-गलौज और अश्लील वीडियो डालकर फालोअर बढ़ाने वाली दो सगी बहनों पर FIR, देखें Video

जो कुछ दिन पहले मंजूर हो गया। जैसे ही माणिक अली को अपने आधिकारिक तलाक की खबर मिली, उन्होंने इस अनोखे तरीके से इस अवसर को मनाने का फैसला (Manik Ali Divorce Celebration)किया। माणिक ने चार बाल्टियों में 40 लीटर दूध इकट्ठा कर उससे स्नान किया।

Share This Article