Monsoon Food Safety : बारिश आई तो बीमारियां भी साथ लाई, अब खानपान से ही बनेगी सेहत की ढाल

मानसून जहां मौसम को सुहाना बना देता है, वहीं यह मौसम पेट की बीमारियों का सबसे बड़ा कारण भी बन सकता है। इस मौसम में खानपान में थोड़ी सी लापरवाही फूड पॉइज़निंग, टायफाइड और पेट संक्रमण जैसी समस्याएं पैदा कर सकती है। आइए जानें बारिश में हेल्दी रहने के लिए किन बातों का रखें ध्यान।

CG Express
Highlights
  • Street Food से दूरी बनाएं – बरसात में सड़क किनारे मिलने वाला खाना जल्दी संक्रमित होता है। घर का ताजा बना खाना खाएं।
  • फ्रिज का पुराना खाना न खाएं – मानसून में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं, बासी भोजन से बचना ज़रूरी है।
  • इम्युनिटी बूस्टर खाएं – हल्दी, तुलसी, अदरक, नींबू और गर्म पानी का सेवन बढ़ाएं ताकि शरीर बैक्टीरिया से लड़ सके।

रायगढ़, 10 जुलाई| Monsoon Food Safety : जुलाई की रिमझिम फुहारें जहां सुकून देती हैं, वहीं बीमारियों की दस्तक भी साथ लाती हैं। डॉक्टरों की मानें तो इस समय डायरिया, वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम और फूड प्वाइजनिंग जैसे संक्रमण आम हो जाते हैं — खासतौर पर बच्चों और युवाओं में।

खासकर तब, जब पेट की भूख बाहर के स्वाद से टकरा जाए!

सीएमएचओ डॉ. जगत ने बताया कि इस मौसम में खुले में बिकने वाले फास्ट फूड और गंदा पानी सबसे बड़े दुश्मन बन जाते (Monsoon Food Safety)हैं। ये बीमारियों का न्योता दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Kapil Sharma Cafe Shooting : कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी का जिम्मेदार ‘लाडी’…10 लाख का इनामी आतंकी…जो यूरोप से चला रहा है खालिस्तानी नेटवर्क…

आयुर्वेद बोले – “रसोई में ही है असली रक्षाकवच”

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय नायक कहते हैं:

गुनगुना पानी पीना आदत बनाएं

तुलसी, गिलोय, अदरक – रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें

खिचड़ी, दलिया, मौसमी फल और हरी सब्ज़ियां खाएं

तला-भुना और खट्टा खाने से परहेज (Monsoon Food Safety)करें

सुबह का हल्का व्यायाम इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है

इसे भी पढ़ें : Scooter Accident Viral Video: बिल्ली ने रास्ता क्या काटा…स्कूटी से हुआ धमाका…! Viral Video को देख रह जाएंगे हैरान…

स्वास्थ्य विभाग की सीधी सलाह:

बाहर के खाने से पूरी तरह बचें

साफ और उबला हुआ पानी ही पिएं

ORS, इलेक्ट्राल या नींबू पानी से खुद को हाइड्रेट रखें

हल्का बुखार, उल्टी-दस्त या कमजोरी दिखे तो तुरंत डॉक्टर से (Monsoon Food Safety)मिलें

 

Share This Article