Ship Project: भारतीय नौसेना को मिलेगा तीसरा सपोर्ट शिप, आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

Umesh Sahu

Ship Project: नई दिल्ली| भारतीय नौसेना के लिए पांच फ्लीट सपोर्ट शिप्स (एफएसएस) में से तीसरे जहाज की कील बिछाने का कार्य 9 जुलाई 2025 को मेसर्स एलएंडटी शिपयार्ड, कट्टुपल्ली में आयोजित एक समारोह में किया गया। इस अवसर पर वाइस एडमिरल राजाराम स्वामीनाथन (नियंत्रक, युद्धपोत उत्पादन एवं अधिग्रहण) सहित नौसेना, हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) और एलएंडटी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

भारतीय नौसेना ने अगस्त 2023 में पांच एफएसएस के निर्माण के लिए एचएसएल के साथ अनुबंध किया था, जिसकी डिलीवरी 2027 के मध्य से आरंभ होगी। एचएसएल ने इस परियोजना (Ship Project:) के अंतर्गत एलएंडटी शिपयार्ड को दो जहाजों के निर्माण का उप-अनुबंध सौंपा है, जो सार्वजनिक-निजी भागीदारी की प्रभावशीलता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें :- Railway Job Vacancies: 50,000 से ज्यादा पद, जानिए कब और कैसे होगी भर्ती

भारतीय नौसेना की ‘ब्लू वॉटर’ रणनीति को मिलेगा बल (Ship Project:)

40,000 टन से अधिक विस्थापन क्षमता वाले ये एफएसएस जहाज समुद्र में तैनात नौसेना बेड़े को ईंधन, जल, गोला-बारूद और अन्य सामग्री की आपूर्ति करेंगे। इससे नौसेना की दीर्घकालिक, सतत और लचीली समुद्री उपस्थिति सुनिश्चित होगी। साथ ही, ये जहाज आपदा राहत अभियानों और मानव सहायता मिशनों में भी सक्षम होंगे।

यह परियोजना (Ship Project:) पूरी तरह से स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित है, जिसमें अधिकतर उपकरण भारतीय ओईएम से प्राप्त किए गए हैं। यह प्रयास ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ जैसी राष्ट्रीय पहलों को मजबूती प्रदान करता है और देश की रक्षा उत्पादन क्षमता को नई ऊंचाई देता है।

यह भी पढ़ें :- Petrol Diesel Price: क्या पेट्रोल-डीजल के दाम गिर जाएंगे? भारत ने उठाया बड़ा कदम

Share This Article