1 September Rule Change : सितंबर का महीना आम जनता के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है। कल सोमवार 1 सितंबर 2025 से देश में पैसों और डेली फाइनेंशियल लाइफ से जुड़े कुल 8 नियम बदलने जा रहे हैं। ये बदलाव आपके टैक्स रिटर्न, आधार कार्ड, पेंशन स्कीम, सिल्वर ज्वेलरी, एफडी, क्रेडिट कार्ड और इंडिया पोस्ट सेवाओं से जुड़े हैं। अगर आपने समय पर जरूरी काम नहीं किए, तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इन सभी बदलावों की पूरी जानकारी।
1. ITR फाइलिंग की लास्ट डेट
जो लोग समय पर अपना आयकर रिटर्न (ITR) फाइल नहीं कर पाए हैं, उनके लिए आखिरी मौका है। सरकार ने लेट फाइलिंग की डेडलाइन 30 सितंबर 2025 रखी है। इसके बाद रिटर्न फाइल करने पर लेट फीस और ब्याज देना होगा।
2. आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मुफ्त आधार अपडेट कराने की अंतिम तारीख 14 सितंबर तय की है। उसके बाद कोई भी अपडेट करवाने पर शुल्क लगेगा। जिन लोगों के आधार में नाम, जन्मतिथि, पता या मोबाइल नंबर गलत है, उन्हें जल्द सुधार करवा लेना चाहिए।
3. NPS से UPS में बदलाव का आखिरी मौका
सरकारी कर्मचारियों के लिए NPS से UPS (पुरानी पेंशन योजना) में स्विच करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। अगर आप ओल्ड पेंशन स्कीम में वापस जाना चाहते हैं, तो इस डेडलाइन से पहले आवेदन करें।
Read More : ‘रामायण’ निर्माता रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर, अरुण गोविल ने जताया शोक
4. FD स्कीम में निवेश का आखिरी मौका
इंडियन बैंक और IDBI बैंक इस समय स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीमें ऑफर कर रहे हैं, जिनमें सामान्य दरों से ज्यादा ब्याज मिल रहा है। लेकिन ध्यान रहे, इन स्कीमों में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 है। अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं, तो इस तारीख से पहले इन विशेष FD योजनाओं में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इन स्कीम्स में निवेश कर आप बेहतर ब्याज दर पा सकते हैं।
5. चांदी के गहनों पर भी BIS हॉलमार्किंग
कल सोमवार 1 सितंबर से ज्वेलरी खरीदी के नियमों में भी बड़ा होने जा रहा है। 1 सितंबर से चांदी के गहनों पर भी BIS हॉलमार्किंग की सुविधा शुरू हो गई है। हालांकि यह नियम फिलहाल अनिवार्य नहीं है, लेकिन ग्राहक चाहें तो हॉलमार्क्ड चांदी खरीद सकते हैं।
6. SBI क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स में बदलाव
1 सितंबर से SBI कार्ड ने अपने रिवॉर्ड पॉइंट सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब ग्राहकों को हर प्रकार की खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। खासतौर पर डिजिटल गेमिंग, सरकारी पोर्टल्स और कुछ निर्धारित मर्चेंट्स पर किए गए ट्रांजैक्शनों को रिवॉर्ड कैटेगरी से हटा दिया गया है। पहले इन सेवाओं पर भी पॉइंट्स मिलते थे, लेकिन अब यह सुविधा बंद कर दी गई है। इस संशोधन का असर सीधे तौर पर लाखों SBI कार्डधारकों पर पड़ेगा, जो नियमित रूप से इन प्लेटफॉर्म्स पर लेनदेन करते हैं।